रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पंडरीपानी व चिटकुपानी में किया गया पौधरोपण व पौध वितरण

by raigarhmanoj@gmail.com

रायगढ़ – रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा विकासखंड रायगढ़ के ग्राम पंडरीपानी व चिटकुपानी में ग्रामीण जनों के सहयोग से पौधरोपण व पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विकासखण्ड रायगढ़ के ग्राम पंडरीपानी के उपसरपंच सरीफा खान और उनके मित्रों के सहयोग से पौध वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के लोगों ने अपने बाड़ी और घर के निकट रोपण हेतु पौधे लिए। वहीं ग्राम चिटकुपानी में पूर्व सरपंच गोसेयाराम प्रधान और उपसरपंच गोविन्द गुप्ता के सहयोग से ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला में पौधरोपण किया गया। उसके पश्चात् ग्राम के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण रथ से अपने आवश्यकता के अनुरूप पौधे लेकर अपने-अपने घरों और बाड़ी आदि में रोपित किए। इस अभियान पर गोसेयाराम प्रधान और गोविन्द गुप्ता ने कहा कि रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण रथ से लोगों तक सुविधा जनक ढंग से पौधे पहुँच जा रहे हैं। इसलिए लोग पौधरोपण में रूचि भी दिखा रहे हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण में सहयोग तो मिलेगा ही, साथ ही साथ इस माध्यम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है। प्रकृति द्वारा बनाए गए पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी सबसे पहले लोगों में जागरूकता लाना बड़ी बात है। क्योंकि यह कार्य किसी एक व्यक्ति या किसी एक संस्था के भरोसे पूर्ण नहीं किया जा सकता है। इसमें जनभागीदारी सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है और वही कार्य रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, जो कि बहुत प्रशंसनीय कार्य है।

Leave a Comment